Tehri Latest News 2024

Tehri : उपनल कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करके गेट मीटिंग की –

Tehri Latest News 2024
Tehri News khojtrue

 

सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप, लंबित मांगों का समाधान करने की करी मांग।

New Tehri ( नई टिहरी )

मानदेय बढ़ाने, समान कार्य के लिए समान वेतनमान देने सहित अन्य मांगों को लेकर उपनल कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार कर विकास भवन में गेट मीटिंग की। जल्द लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Tehri Latest News 2024

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने विकास भवन के मुख्य गेट पर गेट मीटिंग कर सांकेतिक प्रदर्शन किया। कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बीते तीन दिनों से देहरादून के एकता विहार में धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उपनल कर्मियों की मांगों को अनदेखी कर रही है।

New tehri Latest News:

मानदेय में प्रत्येक वर्ष 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने, पांच साल से ऊपर सेवा दे चुके कर्मचारियों का नियमितीकरण करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, कर्मचारियों को सेवा की गारंटी देने, किसी भी कर्मचारियों की सेवा को समाप्त न करने, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों नौकारी देने की मांग की। इस मौके पर सिम्मी राणा, कीर्ति दत्त सकलानी, शीशपाल रावत, कविता नेगी, जसोदा चौहान, रमेश थपलियाल, नरेश भंडारी, सुनीता नेगी, चंद्रवीर नेगी, रंजीता, संजय सिंह आदि शामिल थे।

Tehri Latest News

Tehri Latest News 2024

 

2 Replies to “Tehri Latest News 2024”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *